Hardik Pandya : इस समय मौजूदा समय में सऊदी अरब के जेद्दा में में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा की जा रही है। दरअसल धाकड़ खिलाड़ी को बीते संस्करण के अंतिम मुकाबले में एक गलती की वजह से आईपीएल 2025 के लिए बैन करने का फैसला किया गया था। आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के दौरान धाकड़ खिलाड़ी पर लगे प्रतिबंध पर बातचीत की जा रही है।
IPL 2025 के लिए Hardik Pandya पर लगा बैन
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के बीच टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर लगे बैन की चर्चा प्रशंसकों के बीच बहुत तेजी से हो रही है। दरअसल धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस की अगुवाई कर रहे थे, इस दौरान पूरे संस्करण में मुंबई की टीम ने 3 बार धीमी ओवर गति के साथ गेंदबाजी की।
पहले दो बार गलती करने पर हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया। वहीं तीसरी बाद गलती करने पर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगाया गया है, हालांकि सीजन के अंतिम मैच में तीसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की गई थी,इस वजह से हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए उपलबद्ध नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें:झुर्रियों से भरा हुआ हैं इन अभिनेत्रियों का चेहरा, लेकिन लाखों का मेकअप लगाकर बन जाती हैं कमसिन कली
मुंबई इंडियंस की करेंगे कप्तानी
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाईजी ने रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी थी। बीते संस्करण में इनके कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद से यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को मुंबई के कप्तान बनाएं जा सकते है। हालांकि 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में भी हार्दिक कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
आईपीएल में ऐसे रहे है हार्दिक पांड्या के आंकड़े
धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। स्टार क्रिकेटर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े जबरदस्त रहें है, 137 मैचों में 128 पारियों में 28.69 औसत से 2525 रन बनाएं है। वहीं गेंदबाजी के दौरान 93 पारियों में 64 विकेट लिए है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. संजू सैमसन का फिर गरजा बल्ला, मात्र 40 गेंदों पर जड़ा टी20 में शतक, लगाए 11 चौके 8 छक्के