Mohammed Shami : इन दिनों रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है। जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट की वजह से इस शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनित नहीं हुए है। यह उम्मीद की जा रही थी की सीरीज के बीच में इन्हे भारतीय दल में शमिल किया जा सकता है, हालांकि अब एक बार फिर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही है।
दोबारा चोटिल हुए Mohammed Shami
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान धाकड़ खिलाड़ी गेंदबाजी कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने गेंद को पकड़ने का प्रयास करते हुए गिर गए। जिसके बाद वह दिग्गज तेज गेंदबाज कराहते हुए नजर आए। हालांकि मेडिकल स्टाफ की मदद के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने अपने ओवर को पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी?
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए चुने गए भारतीय टीम के दल में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जगह नहीं मिली थी। रणजी ट्रॉफी में कमबैक के बाद यह उम्मीद की जा रही थी की धाकड़ खिलाड़ी को सीरीज के मध्य में भारतीय दल से जोड़ा जा सकता है। हालांकि खबरें ऐसी है की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेज जाएगा।
यह भी पढ़ें: 5 Murder Case : प्यार के चक्कर में हुए 5 सबसे ज्यादा कुख्यात मर्डर, जिन्होंने पूरे भारत में मचा दिया कोहराम
इस सीरीज में होगी टीम में वापसी
दिग्गज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के वापसी को लेकर कई संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसा कहा जा रहा है की तेज गेंदबाज का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध फरवरी में खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के वनडे टीम में वापसी हो सकती है। वह फरवरी और मार्च महीने में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया के लिए प्रभावी साबित हो सकते है।