Posted inक्रिकेट

जिसने भारत का अकेले डटकर किया सामना, उसकी बीवी की खूबसूरती देख पैरों तले निकल जाएगी जमीन

Is New Zealand Batsman Ki Biwi Hai Bahut Zyada Khoobsurat
is New Zealand batsman ki biwi hai bahut zyada khoobsurat
New Zealand batsman: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है. श्रृंखला का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया था. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुई जीत हासिल की. बेशक से न्यूजीलैंड को हार का सामना करने पड़ा, लेकिन उनके एक बल्लेबाज (New Zealand batsman) ने अच्छी बैटिंग की. कीवी टीम की तरफ से वो अकेले थे, जिन्होंने भारत से बराबर टक्कर ली. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ में सबसे बड़ी सफलता वाइफ है जो इतनी खूबसूरत है कि अप्सरा भी फेल हो जाए…..

New Zealand batsman ने प्यार होने के बाद की शादी 

हम न्यूजीलैंड के जिस खिलाड़ी (New Zealand batsman) की बात कर रहे हैं, वह स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल है. जिनका बल्ला पहले वनडे में भारत के खिलाफ खूब बोला. उन्होंने 74 गेंदों पर 81 रन की धुंआधार पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. वहीं, डेरिल मिशेल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में एमी मिशेल से शादी की थी. दोनों की जोड़ियां फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ भी नजर आते हैं.

साल 2014 में हुए डेरिल मिशेल की एमी से मुलाकात

New Zealand Batsman
New Zealand Batsman

डेरिल मिशेल और एमी के बीच रिश्ते की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसी साल दोनों पहली बार मिले थे। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ गई और फिर उसे शादी में बदलने का फैसला कर लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज (New Zealand batsman) और एमी का रिश्ता साल 2014 में पनपा था. इसी साल दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन फिर उनकी यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.

प्यार में हीर-राझा की तरह डूबने के बाद मिशेल और एमी ने शादी का फैसल किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेटर डेरिल मिशेल और एमी करीब 3 साल तक प्राइवेट रिश्ते में रहे थे. मीडिया की नजरों से बचकर दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलते रहे.

2 बेटियों के पेरेंट्स बने स्टार कपल

New Zealand Batsman
New Zealand Batsman

गौरतलब है कि एमी (New Zealand batsman) और डेरिल मिशेल अब 2 खूबसूरत बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल ने साल 2018 में अपनी बड़ी बेटी का स्वागत किया था. फिर साल 2020 में दूसरी बेटी का जन्म हुआ था. स्टार कपल अक्सर अपनी बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. डेरिल क्रिकेट में बिजी होने के बावजूद अपने परिवार के समय जरूर निकालते हैं, और साथ में वक्त बिताते हैं. वहीं, स्टार पति के होने के बाद भी प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करती हैं. वह अपने परिवार के साथ अपनी जिंदगी एंजॉय कर रही हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...