Is Prithvi Shaw Leaving India And Playing Cricket In This Country?

Prithvi Shaw : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। इन्होंने साल 2021 में अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय मैच में इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। एक बार 2023 में वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा जरूर बने थे लेकिन उन्हे टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी भारत छोड़कर विदेश में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है, जिसको लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है।

इस देश में खेल रहे है Prithvi Shaw?

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

इंडियन टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय टीम का भविष्य का सितारा खिलाड़ी माना जा रहा था। हालांकि वह उम्मीदों पर खरें नहीं उतरें और टीम में अपनी जगह बचाने में भी सफल नहीं हो सके। मौजूदा समय में स्टार क्रिकेटर भारत छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है। वह इंग्लैंड में खेले गए काउंटी चैम्पियनशिप और वनडे कप में नॉर्थंपटनशाय का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएं थे। हालांकि इंग्लैंड में भी इस बार यह अपने बल्ले से कोई कमाल की पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके।

दलीप ट्रॉफी 2024 में भी नहीं मिली थी जगह

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को हाल ही में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में भी इनही भारतीय टीम के दल में चयनित नहीं किया गया था। इस दौरान युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम के कई स्टार क्रिकेटरों को भी जगह मिली थी। जिसके बाद प्रशंसकों का यह कहना है की धाकड़ खिलाड़ी शायद मौजूदा समय में चयनकर्ताओं के प्लान का हिस्सा नहीं है।

यह भी पढ़ें : 93 चौके-छक्के ….18 साल के लड़के ने सचिन-विराट का भी तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी ही गेंदों में जड़ डाले 498 रन

कुछ इस तरह रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लिया था। हालांकि यह लंबे समय तक टीम इंडिया में तिक नहीं सके। अगर हम इनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 सेंचुरी और 2 अर्धशतक निकले है।

वहीं वनडे में 6 मैचों की 6 पारियों में 31.50 की औसत से 189 रन बनाएं है, इनके बल्ले से वनडे में कोई अर्धशतक नहीं निकला है। धाकड़ खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ही मैच खेला है जिसमें शून्य पर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें : ENG vs AUS: हैरी ब्रूक के शतक की आंधी में उड़ी कंगारू, 300 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के हाथों हुई तुड़ाई, हारी तीसरा ODI

"