IPL 2025 : हाल ही में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सम्पन्न हुई है, उसके बाद से फैंस के बीच सभी टीमों के पूरी स्क्वाड को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल एक धाकड़ खिलाड़ी की तस्वीर शेयर किया है। जिसके बाद से फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी की फ्रेंचाईजी टीम का कप्तान बना सकती है?
IPL 2025 में यह खिलाड़ी बनेगा RCB का कप्तान?
बीते संस्करण आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम की कप्तानी करने वाले धाकड़ खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हो गए है। जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है थी की टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है।
हालांकि अब आरसीबी की टीम ने धाकड़ खिलाड़ी कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) की एक तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से यह संभावना लगाई जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
इस टीम की कर चुके है कप्तानी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल 2023 में केएल राहुल के चोटिल होने की बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की अगुवाई की थी। उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम ने 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है। हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धाकड़ क्रिकेटर बड़ोदा की कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: 7 जनवरी इन 3 सीनियर खिलाड़ियों के लिए साबित होगा अंतिम दिन, फिर शायद ही पहनेंगे कभी टीम इंडिया की जर्सी
इस तरह रहा है आईपीएल करियर

धाकड़ खिलाड़ी कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इन्होंने अब तक कुल 127 मुकाबलें खेले है। इस दौरान 111 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 22.56 की औसत से 1647 रन बनाएं है। वहीं 117 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 76 विकेट चटकाए है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह आरसीबी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके है।