Is The Selection Of These 8 Players Of Team India Almost Certain In Champions Trophy 2025?

Champions Trophy 2025 : हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम मेजबान पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप स्टेज में मैच खेलेगी। इस दौरान कुछ फैंस टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर अभी से अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। आगे हम उन 8 खिलाड़ियों के बारें में बताने वाले है, जिनको लेकर यह संभावना जताई जा रही है की इन्हे टीम में जगह मिल सकती है।

Champions Trophy 2025 में इन 8 क्रिकेटरों को मिलेगी जगह

Team India Odi
Team India Odi

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। इसके अतिरिक्त स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल को लेकर भी यह संभावना व्यक्त की जा रही है की इनका चयन लगभग पक्का है।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 नाम हुए फाइनल, श्रेयस अय्यर और शमी को भी मिली जगह!

19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड में 8 खिलाड़ियों को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन खिलाड़ियों का चयनित होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अतिरिक्त में धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। फैंस इस तरह की संभावना जता रहे है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के बाद भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान, बुमराह नहीं रोहित शर्मा इस दिग्गज को सौंपेंगे कमान

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आईसीसी के अगले बड़े ईवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को प्रबल दावेदार में से एक माना जा रहा है। भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में आगामी टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया की समान स्क्वाड देखने को मिल सकती है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या,नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर फख़र जमान की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...