Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सिरज खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट शृंखला के 4 टेस्ट मैचों के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 3-1 से अजेय बढ़त बना लिया है। इस बीच टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी खूब चर्चा का विषय बने हुए है ,जो मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। यह तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर होने के बाद भी घरेलू क्रिकेट में अपने टीम से नहीं खेल रहे है,जिसको लेकर टीम प्रबंधन ने नाराजगी व्यक्त किया था।
इन खिलाड़ियों Team India में वापसी हुआ मुश्किल
टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नाराज चल रहे है। फैंस केवल ऐसी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है अभी तक इसकी कोई पुष्ट खबर सामने नहीं आई है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी अपने घरेलू टीम के लिए नहीं खेल रहे थे।
फैंस का ऐसा मानना है की इनके इस तरह के व्यवहार के कारण ही टीम प्रबंधन इनसे नाराज है, ऐसी खबरे भी सामने आई थी की ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के लिए बीसीसीआई ने अपनी घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद भी यह खेलते हुए दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि अब यह खबरे सामने आ रही की श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में अपनी टीम मुंबई से खेल सकते है।
IPL 2024 में इन टीमों से खेलेंगे यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। श्रेयस आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर की अगुवाई करेंगे,जबकि हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई का कप्तान बनाए जाने पर भी फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें ; IND vs ENG: पांचवे टेस्ट मैच से पहले आई बुरी खबर, ये ओपनर खिलाड़ी चोटिल होकर अचानक हुआ टीम से बाहर