Shubman Gill ने बताया कैसा है गंभीर का कोहली-रोहित से रिश्ता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने शुभमन गिल (Shubman Gill) से सवाल किया, “सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच रिश्तों को लेकर बहुत सी बातें कही और लिखी जा रही हैं. क्या यह सब सच और हालत क्या है?” शुभमन गिल ने ऐसा जवाब दिया कि टीम इंडिया का सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ चल रही सभी बातों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. उन्होंने कहा, “मुझे सचमुच लगता है कि टीम का माहौल फिलहाल बहुत शानदार है.
जिन खिलाड़ियों का आपने ज़िक्र किया, वे सालों-दशकों से इसी माहौल का हिस्सा हैं और हमेशा भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की पूरी कोशिश करते आए हैं. पिछली सीरीज़ में भी आपने देखा होगा कि उन्होंने कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि अभी टीम का माहौल वाकई में बहुत अच्छा है.”
टी20 WC 2026 से बाहर होने पर क्या बोले Shubman Gill?
टी20 विश्व कप 2026 से बाहर होने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं और जब भी मौका मिलेगा अपनी साइड से पूरा योगदान देने की कोशिश करेंगे. वनडे और टेस्ट कप्तान गिल ने आगे कहा, “बिल्कुल साफ है कि एक क्रिकेटर के रूप में हर किसी के मन में ये यकीन होता है कि अगर मुझे विश्व कप में मौका मिला, तो मैं अपनी टीम और देश के लिए जीत दिलाने की पूरी कोशिश करूँगा.’
गिल ने कहा, “मैं चयनकर्ताओं के फैसले का पूरा सम्मान करता हूँ और टी20 टीम को दिल से शुभकामनाएँ देता हूँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे भारत के लिए विश्व कप जीतकर लौटेंगे।”
भारत के लिए शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 36 टी20, 58 वनडे और 40 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि उन्होंने T20i में 138.6 के स्ट्राइक रेट से 869 रन बनाए हैं. ODI में 56.4 की औसत और 99.2 के स्ट्राइक रेट से 2818 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 2843 रन अपने नाम दर्ज किए हैं.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को लगा झटका, कहा – यह भारतीय क्रिकेट की.………
