T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज एवं अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल की घोषणा के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के स्क्वाड की बात की जा रही है। इस दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को जगह मिली है। जिसके बाद से फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेजी से हो रही है की आखिर किस वजह से हार्दिक पांड्या को खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है।
इस कारण हार्दिक को T20 World Cup 2024 के स्क्वाड में मिली जगह?
भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साथ ही 4 खिलाड़ियों को बैकअप रिजर्व के तौर पर चुना है। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम में बतौर उपकप्तान जगह दी गई है। जिसके बाद फैंस का यह कहना है की हार्दिक टीम के उपकप्तान है और बतौर खिलाड़ी टीम को बैलेंस देते है। वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के दौरान भी कमाल कर सकते है। इसी कारण आईपीएल 2024 में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी उनका चयन टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में किया गया है।
यह भी पढ़ें : KKR की जीत से CSK को हुआ तगड़ा नुकसान, तो 10 अंकों पर 4 टीमों का चक्का जाम, प्लेऑफ़ की रेस हुई दिलचस्प
IPL 2024 में बहुत साधारण रहा है इनका प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे है। इस दौरान इनकी खूब आलोचना हो रही है और इन्हे फैंस चिढ़ा रहे है। वहीं बतौर खिलाड़ी भी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 9 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से केवल 197 रन निकले है,इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 46 रन रहा है। जबकि गेंदबाजी के दौरान वह केवल 4 विकेट ही ले सके है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही थी की उन्हे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।