Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। दोनों को प्रेमानंद महाराज के आश्रम में एक साथ देखा गया, दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तो चलिए जानते हैं कि क्या रिटायरमेंट के बाद डिप्रेशन में हैं विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने प्रेमानंद महाराज के दर पर जाकर खोले अपने जीवन के सारे पत्ते?
रिटायरमेंट से डिप्रेशन में हैं विराट?
View this post on Instagram
विराट कोहली ( Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विराट-प्रेमानंद की बातचीत को यूट्यूब और इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर देखा और सुना जा सकता है. इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में भक्त अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि जब कोहली प्रेमानंद महाराज से मिले तो महाराज जी ने उनसे पूछा कि क्या वह खुश हैं और राजा कोहली ने हां में जवाब दिया. महाराज ने कोहली और अनुष्का से काफी देर तक बात की. कोहली महाराज जी की बातें ध्यान से सुन रहे थे. प्रेमानंद महाराज से मिलकर कोहली और अनुष्का काफी खुश नजर आए। दोनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव साफ नजर आ रहे थे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करीब तीन घंटे तक श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में रहे.
Virat का टेस्ट मैच करियर
कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने शानदार 14 साल के टेस्ट करियर को याद किया, जिसमें उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में इस जोड़े को कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया है. इस साल जनवरी में विराट, अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
विराट के रिंग की खासियत

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे वृन्दावन. यहां केली कुंज आश्रम में उनकी मुलाकात संत प्रेमानंद महाराज से हुई. इस दौरान उनकी उंगलियों पर एक खास अंगूठी नजर आई. दोनों इस अंगूठी को छिपाते नजर आए। जब विराट कोहली ने प्रेमानंद महाराज के सामने हाथ जोड़े तो यह खास डिवाइस साफ दिखाई दी. इसे डिजिटल काउंटर रिंग कहते हैं. डिजिटल टैली काउंटर या इलेक्ट्रिक टैली काउंटर का इस्तेमाल यह गिनने के लिए किया जाता है कि किसी ने कितनी बार भगवान का नाम लिया है. इसमें डिजिटल स्क्रीन है. इसमें एक बटन है, जिस पर क्लिक करने से एक नंबर आगे बढ़ जाता है. इसका इस्तेमाल खेलों में स्कोर ट्रैक करने के लिए भी किया जाता है। तस्वीरों में विराट गुलाबी रंग की डिजिटल काउंटर रिंग पहने हुए नजर आ रहे थे .
रुद्राक्ष की माला भी पहनते

विराट अक्सर अपने हाथ में एक खास फिटनेस ट्रैकर, WHOOP कंपनी का स्क्रीनलेस बैंड पहनते हैं। वे अक्सर गले में अपनी शादी की अंगूठी भी पहने हुए दिखते हैं. वह अपनी शादी की अंगूठी को गले में एक चेन या धागे में पिरोकर पहनते हैं और शतक बनाने के बाद उसे चूमते हैं। वह अक्सर रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं।
Also Read…रोहित-विराट के बाद भारत को मिला नया टेस्ट कप्तान, 32 मैच खेलने वाला संभालेगा टीम इंडिया की कमान