Posted inक्रिकेट

SL vs IND: वनडे और टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा

Sl Vs Ind: वनडे और टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा

भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज श्रीलंका के गेंदबाज इसुरु उडाना के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। चोट की वजह से आखिरी टी20 से बाहर बैठे इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। शनिवार को श्रीलंका क्रिेकेट टीम के इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

इसरू उडाना ने किया संन्यास की घोषणा

Sl Vs Ind: वनडे और टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा

श्रीलंका की तरफ से 21 वनडे और 35 टी20 मैच खेलने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर उदाना ने अपने 12 साल के करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और सीरीज के निर्णायक टी20 मुकाबले से पहले उडाना को चोट लगी थी। चोटिल होने की वजह से वह टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो पाए थे। श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी मैच में एकतरफा जीत हासिल की। सीरीज में टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती और इस जीत के बाद अब उडाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

कुछ ऐसा रहा इसरू उडाना का क्रिकेट करियर

Sl Vs Ind: वनडे और टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास की घोषणा

साल 2009 में उडाना ने नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 12 साल के लंबे करियर में चोट और खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे इस खिलाड़ी ने 35 मुकाबले में 27 विकेट हासिल किए जबकि 256 रन भी बनाए। भारत के खिलाफ 2012 में घरेलू सीरीज में उदाना को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था। 21 वनडे में इस खिलाड़ी ने 18 विकेट चटकाए और 237 रन भी बनाए।