Ishaan Kishan Can Replace Kl Rahul From Team India

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ियों ने कल (1 अगस्त 2023) को खेले गए ओडीआई मैच में बेहद आकर्षक और शानदार प्रदर्शन किया। यह मैच भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमों के बीच चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच था। हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में युवाओं ने टीम इंडिया (Team India) की लुटिया डुबो दी थी। लेकिन, तीसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन वापसी की। वहीं टीम के लिए एक खिलाड़ी ने पूरी सीरीज में ही प्रभावित किया। जिसके कारण केएल राहुल की अब भारतीय टीम (Team India) में वापसी होना बहुत ही मुश्किल लग दिखाई दे रहा है। उस खिलाड़ी ने केएल राहुल के करियर को ही बर्बाद कर दिया है।

यह खिलाड़ी लेगा केएल राहुल की जगह

Ishan Kishan
Ishan Kishan

आपको बताते चलें कि इस प्लेयर का नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) है, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज इस पूरी श्रंखला में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। उन्होंने इस सीरीज के तीनों मैचों में ही अर्धशतक लगाया है, साथ ही शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) को एक बेहतर शुरुआत देने की भी कोशिश की है। विश्व कप के लिए भी उनका नाम के एल राहुल से पहले लिया जाने लगा है।

सीरीज के पहले ओडीआई मैच में बॉलिंग पिच पर जहां ईशान किशन ने 40 बॉल में 52 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्होंने 55 गेंद में 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी ठोका। कल खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में 64 बॉल में उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 77 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े।

किशन ने की केएल राहुल की छुट्टी

Kl Rahul
Kl Rahul

गौरतलब है कि ईशान किशन का यह प्रदर्शन भारतीय टीम (Team India) के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है और विश्वकप 2023 में भी केएल राहुल के स्थान पर उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि केएल राहुल इस समय फिटनेस के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन टीम के अंदर रहकर भी उन्होंने कुछ खास नहीं उखाड़ा। पिछले कई मैचों में केएल राहुल का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। ऐसे में उनके स्थान पर यदि भारतीय टीम में ईशान किशन विश्वकप खेलते हैं, तो टीम के जीतने के आसार ओर ज्यादा बढ़ जाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, शाई होप से छिनी कप्तानी,17 मैच खेलने वाले को बनाया कप्तान   

अजीत अगरकर ने भरी जवानी में खत्म कर दिया धोनी के चेले का करियर, अब 30 साल की उम्र में ही करेगा संन्यास का ऐलान