Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों खेले जा चुके हैं और तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे, लेकिन इसके बावजूद अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया है। इतना ही नहीं ईशान को भविष्य में भी टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
Ishan Kishan से नाराज हुए रोहित शर्मा
दरअसल, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। बताया गया कि ईशान ने मानसिक थकान के चलते छुट्टी की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और अब इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से भी नजरअंदाज कर दिया गया है।
ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में खेलने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हाल ही में उन्हें हार्दिक पांडया के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया था, जिसका मतलब हुआ कि वे आईपीएल 2024 की तैयारी कर रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत चयनकर्ता और बोर्ड भी उनसे नाराज है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा
Ishan Kishan को किया जाएगा बैन
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया के लिए खेलने पर कम से कम एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। ईशान जिस तरह से आईपीएल को टीम इंडिया से अधिक वरीयता दे रहे हैं, वह टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी रास नहीं आया और वे अपने कार्यक्राल के दौरान ईशान को टीम में आसानी से वापसी नहीं करने देंगे।
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अब तक भारत का 2 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं। इसके अलावा 27 वनडे मैच में उन्होंने 42.40 की औसत के साथ 933 रन जड़े हैं। वहीं, 32 टी20 इंटरनेशनल में ईशान के बल्ले से 25.67 की औसत के साथ 796 रन आए हैं।
यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO