Ishan Kishan : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले मानसिक थकान की वजह बताते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ था। टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद भी वह अपने घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 नहीं खेल रहे थे।
इसी कारण उन्हे केन्द्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया है। इसके बाद भी वह हाल ही में BCCI के नियम की धज्जियां उड़ाते दिखे,जिसके बाद बीसीसीआई उन पर एक और कड़ा एक्शन ले सकती है। ईशान का नियमों को तोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Ishan Kishan ने फिर तोड़ा BCCI का नियम

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के ठीक पहले टीम इंडिया के स्क्वाड से अपना नाम वापस लिया था। उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक लिया था,उसके बाद वह कई कार्यक्रमों में देखे गए थे। भारतीय टीम से दूर चल रहे ईशान को बीसीसीआई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए मैच खेलने के निर्देश दिए गए थे,उसके बाद भी वह अपनी टीम के लिए नहीं खेले थे। इसी कारण BCCI ने केन्द्रीय अनुबंध में उनके नाम पर विचार नहीं किया।
अब भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2024 से ठीक पहले डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में BCCI का लोगों लगे हेलमेट पहने मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, जो बीसीसीआई के नियमों के विरुद्ध है। ईशान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
https://www.instagram.com/p/C34OunNvJvT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
यह भी पढ़ें : 30 चौके-19 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, शेफाली की फिफ्टी के आगे स्मृति का तूफान गया बेकार, RCB के हाथ लगी शर्मनाक हार
अब मिल सकती है कठोर सजा

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को BCCI ने हाल ही में केंदियार अनुबंध से बाहर कर दिया है। ईशान किशन घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में बीसीसीआई के लोगों लगा हेलमेट पहनकर मैदान में उतरे जो बीसीसीआई के नियमों के विरुद्ध है। नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय टीम के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बीसीसीआई का लोगों का लगा हेलमेट पहनकर घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता है।
ऐसा करने पर अंपायर उस खिलाड़ी को रोकते है लेकिन यहाँ ईशान किशन (Ishan Kishan)के मामले में न तो उन्हे अंपायर ने उन्हे रोक और न ही उन्होंने लोगों पर टेप चपकाया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह मानना है की बीसीसीआई उन पर जुर्माना लगा सकती है।