Ishan Kishan Decided To Leave India And Play Cricket For The Enemy Country.
Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी। शनिवार को इस वाइट बॉल सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड की भी घोषणा कर दी, जिसे देख कुछ फैंस काफी हैरान हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है।

Ishan Kishan को नहीं मिली जगह

Ishan Kishan
Ishan Kishan

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। वे 2 टी20 मुकाबलों में पारी की शुरुआत करते हुए 0 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अभिषेक शर्मा के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) की सलामी बल्लेबाज की भूमिका सौंपी जा सकती है। मगर ऐसा नहीं हुआ। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर ईशान की जगह संजू सैमसन को प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

अब इस टीम के लिए खेलेंगे

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने के बाद अब ईशान (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है। वे 1 अक्टूबर से मुंबई के खिलाफ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ईशान अगर यहां भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज या फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलना का मौका दिया जा सकता है।

शानदार रहा है प्रदर्शन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में हिस्सा लिया है। मगर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे में 42.40 की औसत से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं।

ईशान के नाम वनडे में एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट और टी20 में उन्होंने क्रमशः 1 और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

"