Ishan Kishan: 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया गया है। इन सब के बीच ईशान की एक तूफानी पारी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 273 रन कूट डाले है। तो आइए जानते है किशन की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से…
Ishan Kishan ने जड़ डाले 273 रन
दरअसल हम ईशान किशन (Ishan Kishan) की जिस तूफ़ानी पारी की बात कर रहे है वो 2016-17 रणजी ट्रॉफी की है। इस दौरान उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 273 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 336 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 14 छक्के जड़े थे। यह पारी उनके करियर की बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है, जिसने उन्हें भारतीय क्रिकेट में पहचान दिलाई थी। इस पारी के बाद उनका नाम चर्चा में आया था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में जगह न मिलने पर इस भारतीय खिलाड़ी का टूटा दिल, मजबूरन करेगा संन्यास का फैसला
लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे बाहर
आपको बता दें, ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। नवंबर 2023 से उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है, जिससे उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ईशान किशन के लगातार टीम से बाहर रहने से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अब मुश्किल में पड़ सकता है।
हालांकि, अपने छोटे करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ईशान की जगह पक्की मानी जा रही थी। लेकिन इसमें भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है।
Ishan Kishan फर्स्ट क्लास करियर
अगर किशन के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 50 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.26 की औसत के साथ 3063 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं। तो वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 273 रन रहा है, जो उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बनाए थे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ कोहली का जिगरी, 44 वनडे मैच खेलने के बाद भी सेलेक्टर्स ने नहीं डाली घास