Ishan Kishan: टीम इंडिया के साथ हाल के समय में खिलड़ियों रोटेट करने के मामले में कई मुश्किलें सामने आई हैं। खासतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प काफी ज्यादा हो गए है और लगभग सभी लगभग अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं। ऐसे बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में किसे मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल। ताजा अपडेट्स के अनुसार ईशान किशन (Ishan Kishan) को लम्बे समय के बाद टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है।
Ishan Kishan की होगी वापसी
26 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, अब ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। उनके अलावा भी चयनकर्ताओं के पास काफी विकल्प हैं, लेकिन उनके साथ काफी समस्याएं नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को छोड़ इस टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट!
किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका
दरअसल, ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के लिए पर्याप्त फिटनेस हासिल नहीं की है। उनके अलावा केएल राहुल मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं और विकेटकीपिंग उनकी पहली पसंद नहीं है। ध्रुव जुरेल की बात करें ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में उन्होंने कुछ अच्छे मैच खेले हैं, लेकिन उनका अनुभव अभी बहुत कम है। ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) भी स्क्वाड में शामिल होने की रेस में प्रबल दावेदार है।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए अब तक केवल 2 टेस्ट मैचों खेले हैं। मगर इन दोनों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने 3 पारियों में 78 की औसर से 78 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। ईशान के प्रदर्शन से पता चलता है कि उनके अंदर काफी क्षमता है, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए हैं।
यह भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफ़ी में तहलका मचाते ही इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, सूर्या के बाद बनेगा भारत का कप्तान