Ishan-Kishan-May-Return-In-Test-Team-Against-England-Will-Replace-This-Player-In-Team-India

Ishan Kishan: अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी तीन मैचों की टी20 सीरीज पूरी करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अपना ध्यान खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट पर लगाएगी। टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. लेकिन उससे पहले टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को इस सीरीज में बतौर विकेटकीपर मौका दिया जा सकता है. वह इस सीरीज में इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.

Ishan Kishan की होगी टेस्ट टीम में वापसी

Ishan Kishan

क्रिकबज के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की संभावना है. टीम मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) की जगह उनको एक विकेटकीपर के तौर पर मौका दे सकते हैं. भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग की चुनौतियों को देखते हुए टीम मैनेजमेंट का मानना है कि राहुल के लिए केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना फायदेमंद होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने किशन की चूक के बारे में स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा,

“कोई अनुशासनात्मक मुद्दा नहीं है। इशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इशान ने ब्रेक के लिए रिक्वेस्ट किया था, जिस पर हम दक्षिण अफ्रीका में सहमत हुए। हमने इसका समर्थन किया। उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है। जब वह उपलब्ध होंगे तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखेंगे.”

Ishan Kishan के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका

Ishan Kishan

विकेटकीपर की भूमिका में बदलाव से ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) जैसे उभरते खिलाड़ियों को मौका मिलता है। हालांकि, ईशान टीम के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से अपना नाम भी वापस ले लिया था. उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 78 रन बनाए हैं. अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलता है तो उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, तिलक वर्मा हुए टीम से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

"