66666-The-Entire-Cricket-World-Was-Shocked-By
Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। पिछले एक साल से वह टीम इंडिया में वापसी के लिए तरस रहे हैं। ऋषभ पंत की वापसी के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बिल्कुल ही दरकिनार कर दिया है। ऐसे में  किशन ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और वहां पर गेंदबाजों की कुटाई कर वापसी के लिए दावेदारी पेश की।

सैयद मुश्ताक अली में Ishan Kishan का आया तूफान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

दरअसल, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई शानदार पारियां खेली है। लेकिन साल 2019 में उनके बल्ले से निकली 113 रनों की शतकीय पारी आज भी उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी मानी जाती है। आपको बता दें, साल 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ महज 62 गेंदों में 113 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के निकले थे।

यह भी पढ़ें: पुजारा और रहाणे को भेजा गया इंग्लैंड के खिलाफ फेरवेल मैच खेलने का निमंत्रण, 17 सदस्यीय स्क्वाड में दी गई जगह

Ishan Kishan ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टॉस जीतकर मणिपुर के कप्तान होमेन्द्रो काब्रमबम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए झारखंड को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में एक विकेट नुकसान पर 220 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस स्कोर में अहम योगदान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का रहा। मणिपुर के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए वो विस्फोटक अंदाज में शतक पूरा करने में कामयाब रहे।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Ishan Kishan
Ishan Kishan

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 में झारखंड और मणिपुर के बीच हुए इस मुकाबले में झारखंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट खो कर 219 रन बनाए थे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज नाबाद रहे। उनके अलावा विराट सिंह ने 73 और आनंद सिंह ने 26 रन बनाए थे। इसके बाद मणिपुर लक्ष्य का पीछा करते उतरी मणिपुर की टीम महज 98 रनों पर ही सिमट गई। जिसके चलते ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम ने इस मैच में 121 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटे केएल राहुल, ताबड़तोड़ शतक से विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल