Ishan Kishan Scored 77 Runs In 27 Balls In The Sayyad Mustafa Ali Trophy

Ishan Kishan: सऊदी अरब के जेद्दा में हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का आयोजन किया गया था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर दिया था। हालांकि मेगा ऑक्शन में उन्हें हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया हैं। इन सब के बीच किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है। तो आइए जानते है ईशान की इस धमाकेदार पारी के बारे में….

27 गेंदों में ही जिताया मैच

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शुक्रवार को झारखंड के लिए खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन मड़िखाया और महज 27 गेंदों में अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने ईशान किशन की 77* रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पावरप्ले में ही मुकाबला जीत लिया।

Ishan Kishan ने खेली तूफानी पारी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

इस मैच में 26 वर्षीय विकेटकीपर (Ishan Kishan) बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 9 छक्के जड़े। इसमें उनका साथ उत्कर्ष सिंह ने दिया। उन्होंने भी छह गेंदों में 13* रन बनाए।

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पहले हिमाचल और मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने क्रमश: 20 और 24 रन बनाए। लगातार तीन जीत के साथ उनकी टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। आपको बता दें, झारखंड के खाते में 12 अंक हैं।

लम्बे समय से टीम इंडिया से है बाहर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ईशान किशन (Ishan Kishan) के नाम पर जमकर बोली लगी। आपको बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज को 11.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। ईशान लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। हालांकि, इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। इसके बाद से उन्हें इंटरनेशनल स्टेज पर अपना दमखम दिखाने का मौका नहीं मिला है।

विराट कोहली का IPL 2025 जीतने का भी सपना रह जाएगा अधूरा, इन 3 कारणों से गंवानी पड़ेगी ट्रॉफी

"