Ishan Kishan Scored A Double Century
Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ईशान किशन को मौका नहीं दिया। उम्मीद थी कि दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला में ईशान की वापसी हो जाएगी। मगर शनिवार को इस लिस्ट में भी उनका नाम नहीं था। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज जरूर निराश हुआ होगा। इसी बीच ईशान किशन के दोहरे शतक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

Ishan Kishan
Ishan Kishan

26 साल के ईशान किशन ने यह दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में जड़ा था। 10 दिसंबर को चिटगांव में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 409/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर में बाएं हाथ के बल्लेबाज का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने महज 131 गेंदों में 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 210 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.30 रहा।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

भारत को मिली बड़ी जीत

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन की इस बड़ी पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को इस मुकाबले में 227 रन के विशाल अंतर से हराया था। ईशान के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 91 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली थी। दूसरी तरफ 408 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में महज 182 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी। 43 रन बनाने वाली शाकिब अल हसन टीम के टॉप रन स्कोरर रहे।

शानदार हैं ईशान के आंकड़ें

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन भले ही इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए वे जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे मुकाबलों में एक दोहरे शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

"