Ishan Kishan : हाल ही में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सम्पन्न हुआ है, जिसके बाद कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पुराने फ्रेंचाईजियों पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के बाद अब धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी अपने पुरानी फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
SRH में शामिल हुए Ishan Kishan
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के दौरान बीते संस्करण की रनर्सअप सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 11.75 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया है।
इससे पहले धाकड़ खिलाड़ी 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी के दौरान मुंबई की टीम ने धाकड़ खिलाड़ी को महंगी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था।
ईशान किशन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होने के बाद धाकड़ खिलाड़ी ने अपने पुराने टीम मुंबई इंडियंस को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने लिखा है की,
“आप सभी के साथ बहुत सारी यादें, आनंद, ख़ुशी और विकास के इतने सारे पल। एमआई, मुंबई और पलटन हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। मैं आप सभी के साथ एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रूप में विकसित हुआ हूं। हम उन यादों के साथ अलविदा कहते हैं जो जीवन भर मेरे साथ रहेंगी। प्रबंधन, कोचों, जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने खेला है और आप सभी प्रशंसकों को हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाते ही इस खिलाड़ी ने खत्म किया अपना करियर, अब दूसरे देशों के लिए मचाएंगे धमाल
इस तरह रहा है इनका आईपीएल करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इन्होंने 105 मैच खेले है। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने 99 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.43 की औसत से 2644 रन बनाएं है, धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से 16 अर्धशतकीय पारियां निकली है। आईपीएल 2020 में खेली गई 99 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।