Ishan Kishan : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लगातार भारतीय टीम से नजरअंदाज किया जा रहा है। किशन का भारतीय टीम में चयन नहीं हो रहा है और ऐसे में इस खिलाड़ी काफी मायूस है। ईशान ने टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अपनी एक गलती की वजह से उन्हें लंबे वक्त से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला हैं। ऐसे में अब उन्होंने क्रिकेट से अलग अपना नया बिजनेस शुरू किया है।
Ishan Kishan ने खोला अपना बिजनेस
आपको बता दें कि किशन (Ishan Kishan) और बीसीसीआई के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और इसी वजह से बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि इस खिलाड़ी ने तमाम परिस्थितियों से लड़ते हुए अपना नया बिजनेस शुरू किया है। जिसके लिए उनके फैंस ढेरों बधाई दें रहे हैं।
ईशान किशन ने खोली अपनी क्रिकेट अकेडमी
दरअसल, इस खिलाड़ी ने एक क्रिकेट अकादमी शुरू की है। इसके साथ ही ईशान (Ishan Kishan) ने अपने जीवन में एक नया काम शुरू किया है। किशन ने इस अकादमी का नाम अपने नाम पर यानी ‘ईशान किशन अकेडमी’ रखा है। आपको बता दें कि उनकी क्रिकेट अकादमी में युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के नए गुण सिखाए जाएंगे। इस संस्थान को ‘द इका’ के नाम से जाना जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस संस्थान में युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी
IPL में मुंबई नहीं बल्कि SRH के लिए खेलेंगे
किशन (Ishan Kishan) को अभी तक भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। जबकि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम बदली जाएगी। इस बार वह (Ishan Kishan) मुंबई इंडियंस की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी