Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) शानदार फॉर्म में है और इन दिनों भारतीय टीम के साथ वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की भारतीय फैंस को बहुत उम्मीदें है। इसी बीच ईशान किशन का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईशान किशन ने किसी और देश से क्रिकेट खेलने की बात कही है,भारतीय बल्लेबाज ने किस देश का नाम लिया है,आगे इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने वाले है।
इस देश से क्रिकेट खेलना चाहते है Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का वर्ल्ड कप 2023 सेप हेल एक विदिओं बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोकप्रिय खेल पत्रकार विमल कुमार ईशान किशन का इंटरव्यू ले रहे है,जिसमे विमल कुमार ने ईशान किशन से पूछा की अगर आपको टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता तो आप किस देश से क्रिकेट खेलने का मौका मिलता? इस पर ईशान किशन ने थोड़ी देर चुप रहने के बाद न्यूज़ीलैंड का नाम लिया। जिसके बाद दोनों हंसने लगते है। ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
https://twitter.com/i/status/1708798671947755825
वर्ल्ड कप 2023 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे Ishan Kishan
ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी है,इन्हे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यी दल में चुना गया है। इस बार 12 साल बाद घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को पूरी उम्मीद है की रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करेगी। भारतीय टीम के इस अभियान के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
ईशान किशन उन खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने वनडे फॉर्मैट में दोहरा शतक लगाया है। ईशान किशन ने यह कारनामा पिछले साल दिसंबर में बगलदेश के खिलाफ किया था। ईशान ने 25 वनडे मैचों की 22 पारियों में 44.3 की औसत से 886 रन बनाए है, इस दौरान इनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक निकले है।