Ishan Kishan Will Now Be Seen Playing For This Team
Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज यानि शुक्रवार को 27 साल के हो गए हैं। इसी बीच उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ईशान को पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से दूर रखा गया है, लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, वो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली हैं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत नहीं, बल्कि किसी दूसरी टीम से खेलने का फैसला किया है।

इस टीम के लिए खेलेंगे ईशान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन बाहर की कोई इंटरनेशनल टीम नहीं, बल्कि फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने पर विचार कर रहे हैं। खबर है कि ईशान अब अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) या कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) जैसी विदेशी लीग्स में खेलने की योजना बना रहे हैं। BCCI के केंद्रीय अनुबंध में भले ही वे वापसी कर चुके हैं, लेकिन वे एनओसी लेकर अपने प्लान पर आगे बढ़ सकती हैं, बशर्ते वे भारत के लिए फिर से उपलब्ध नहीं रहना चाहें।

यह भी पढ़ें : महज 9 साल की बच्ची को आया हार्ट अटैक, अचानक हुई मौत से पूरे स्कूल में फैली दशहत

शानदार रहा है करियर

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए कुछ यादगार पारियां खेलीं, खासकर वनडे फॉर्मेट में उनका दोहरा शतक इतिहास में दर्ज हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्थायी जगह नहीं मिल पाई। ऋषभ पंत की वापसी, संजू सैमसन की मौजूदगी और केएल राहुल जैसे अनुभवी विकल्पों के चलते ईशान का नंबर बार-बार पीछे होता गया। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा, जिससे चयनकर्ताओं का भरोसा और डगमगा गया।

भारतीय क्रिकेट को झटका

अगर ईशान (Ishan Kishan) वाकई किसी विदेशी लीग में खेलने उतरते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा संकेत होगा कि युवा टैलेंट को लगातार नजरअंदाज करने का अंजाम क्या हो सकता है। ईशान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज का देश से बाहर खेलना फैंस के लिए दुखद होगा, लेकिन क्रिकेट करियर को लंबा और सक्रिय बनाए रखने के लिए शायद यही उनके लिए अच्छा फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें : मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...