Ishan-Kishan-Will-Play-For-This-Country-Like-Unmukt-Chand-Not-Want-To-Play-Cricket-For-Team-India-Anymore

Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. टीम पहले दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले यह टीम की आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज होने वाली है. 25 जनवरी से टीम को इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान हो गया है. लेकिन इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला है. आपको बता दें कि ईशान को लेकर विवाद चल रहा है।

Ishan Kishan दूसरे देश से खेल सकते हैं क्रिकेट

Ishan Kishan

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) की गैरमौजूदगी को लेकर अनगिनत अफवाहें शुरू हो गई हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत ईशान को सीरीज से बाहर कर दिया है क्योंकि वह मानसिक थकान के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेकर दुबई में पार्टी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में भी शामिल नहीं किया गया.
अब टीम का ये युवा बल्लेबाज बड़ा कदम उठा सकता है. ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर हैं जो दूसरे देशों में जाकर खेलते हैं क्योंकि उन्हें भारत में खेलने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में अब ईशान अमेरिका जाकर क्रिकेट खेल सकते हैं. अमेरिका में भारतीय खिलाड़ियों को आसानी से टीम में मौका मिल जाता है. हालाकिं, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टीम के युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

मैं किसी से डरता नहीं..” मालदीव विवाद पर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन का बड़ा बयान, PM मोदी जी को कही ये बात 

Ishan Kishan का इंटरनेशनल करियर

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले एक साल में टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. ये कारनामा वो आईपीएल में भी दिखा चुके हैं. ईशान ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 78 की औसत से 78 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 27 वनडे मैचों में 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.67 की औसत से 796 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर का रूम पार्टनर बनेगा टीम इंडिया का नया चयनकर्ता, भारत के लिए चटका चुका 711 विकेट

"