Ishan Kishan: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इस दौरान हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला खूब बोला है। ईशान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 94 रनों की नाबाद पारी खेली। आइए जानते ईशान की इस पारी के बारे में विस्तार से…..
Ishan Kishan की तूफानी पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है। एसआरएच की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ने 195 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। ईशान के आगे आरसीबी का मजबूत बॉलिंग अटैक बेबस नजर आया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली। ईशान की आतिशी पारी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 231 रन लगा डाले।
यह भी पढ़ें: नीता अम्बानी ने किया अपने ही खिलाड़ी का अपमान! हाथ मिलाने से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ की नीच हरकत
28 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मोर्चा संभाला और आरसीबी के हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई। ईशान ने आईपीएल 2025 में 10 इनिंग के बाद अर्धशतक जमाया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिफ्टी तक पहुंचने के लिए 28 गेंदों का सामना किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद ईशान रुके नहीं उन्होंने अपना विकराल रूप धारण किया और अगली 20 गेंदों में 44 रन ठोक डाले। 94 रन की अपनी नाबाद पारी में ईशान ने 7 चौके और 5 छक्के जमाए।
ईशान किशन आईपीएल करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 118 मैच खेले हैं, जिसकी 111 पारियों में 29.11 की औसत और 137.58 की स्ट्राइक रेट से 2,969 रन बनाए है। वह 1 शतक के अलावा 17 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 13 मैच में 36.11 की औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक के अलावा शतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ें: कंफर्म! शुभमन गिल होंगे नए टेस्ट कप्तान, इन 18 खिलाड़ियों को लेकर भरेंगे इंग्लैंड के लिए उड़ान