Ishan Kishan: टीम इंडिया को अपना अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। दोनों देशों के बीच 19 सितम्बर ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास एक महीने से अधिक समय का ब्रेक है। ऐसे में बीसीसीआई से अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों से डोमेस्टिक क्रिकेट में शिरकत करने की अपील की है। इसी बीच टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक बड़ी खुशखबरी मिली है।
Ishan Kishan को मिली गुड न्यूज़
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज से मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया था। इससे बाद चयनकर्ता ने ईशान को टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा। मगर ईशान ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद युवा खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा। मगर अब ईशान ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का फैसला लिया है, जहां उन्हें झारखण्ड की कप्तानी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : रोहित – विराट समेत ये 4 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी 2024, चकनाचूर हुए भारतीय फैंस के सपने
कप्तानी करेंगे Ishan Kishan
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जाने की चर्चा हो रही है। इसलिए ईशान ने झारखण्ड के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला लिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस रेड बॉल टूर्नामेंट के लिए उन्हें झारखण्ड ने अपना कप्तान चुना है।
ISHAN KISHAN WILL LEAD JHARKHAND….!!!! 🔥
– Ishan appointed as the Captain of Jharkhand in the Buchi Babu Tournament. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/8zUhzypQtk
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2024
अच्छा रहा है करियर
26 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) को इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद सीमित मौके मिले हैं, लेकिन उन्हें जितने भी मौके मिले, उसका उन्होंने लाभ उठाया। अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं।
वहीं, 27 एकदिवसीय मुकाबलों में ईशान ने 42.41 की औसत से 933 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। इसके अक़वा 32 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 796 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह को आराम मिलने पर ये तेज गेंदबाज करेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू