Ishan Kishan'S Surprise Entry In Team India Before Bangladesh Series
Ishan Kishan

Ishan Kishan: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में कोई इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से ही वो मौकों की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। मगर इसी बीच फैंस के भारी रोष के बीच उन्हें भारतीय स्क्वाड में सरप्राइज एंट्री दी गई है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

फैंस ने उठाई आवाज

Team India
Team India

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए फैसला किया। मगर बुची बाबू में एक शानदार पारी के बाद उन्हें कमर की चोट से कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इतना ही नहीं वे दिलीप ट्रॉफी के पहले चरण से भी बाहर हो गए। हालांकि, फैंस को पूरी उम्मीद थी कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरे चरण के मुकाबले में हिस्सा लेगा। मगर जब स्क्वाड का ऐलान किया गया तो ईशान किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का काफी बवाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : VIDEO: अपने नए आशिक के साथ घूम रहीं हैं नताशा, कैमरे में कैद हुए पर्सनल मोमेंट, देखकर टूट जाएगा हार्दिक का दिल 

टीम में हुई सरप्राइज एंट्री

Ishan Kishan
Ishan Kishan

दिलीप ट्रॉफी के पहले चरण के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) इंडिया D टीम का हिस्सा थे, लेकिन दूसरे चरण के लिए उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। मगर उस समय सभी फैंस हैरान हो गए, जब ईशान इंडिया गुरुवार को इंडिया C के की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्हें बिना किसी आधिकारिक घोषणा के टीम में शामिल कर लिया गया और मैदान पर उतार दिया गया। उन्होंने इंडिया C में आर्यन जुयाल की जगह ली है।

जमकर मचाया बवाल

Ishan Kishan
Ishan Kishan

26 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंडिया C के लिए मिले इस मौके का पूरा लाभ उठाया है और इंडिया B के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलते हुए एक बार फिर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 126 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 111 रन की विशाल इनिंग खेली। उनकी इस पारी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया C ने 5 विकेट के नुकसान पर 357 का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है।

यह भी पढ़ें : विश्व कप में टीम इंडिया के कोच ने दी थी खिलाड़ियों को S#@X करने की सलाह, सुनकर विराट-रोहित का ऐसा था रिएक्शन