Ishant Sharma : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा लगभग 2 सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है । आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान्त शर्मा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया। जिसके बाद से फैंस का ऐसा मानना था की भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अब जल्द ही सन्यास ले सकते है। इसी बीच भारतीय टीम के इस धाकड़ तेज गेंदबाज की बंद किस्मत के ताले खुल चुके है। ईशान शर्मा (Ishant Sharma) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है।
इस सीरीज में हो रही Ishant Sharma की वापसी

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) लगभग 2 सालों से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की कोई भी संभावना दिखाई नहीं देती है लेकिन इसी बीच उनके लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
इसके साथ ही वह आईपीएल 2024 में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। फैंस का ऐसा मानना है की यदि रणजी ट्रॉफी 2023-24 और आईपीएल 2024 में यह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है तो फिर इनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की संभावना बन सकती है।
ईशांत शर्मा का टेस्ट करियर

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने शानदार गेंदबाजी से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय तेज गेंदबाज का टेस्ट करियर बहुत शानदार रहा है,अगर हम उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 311 विकेट हासिल किए है।
इस दौरान उन्होंने 11 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए है,एक पारी में 74 रांड देकर 7 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। बल्लेबाजी के दौरान 105 मैचों की 142 पारियों में 785 रन बनाए है। इस दौरान 57 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।