Championship Trophy 2025 : आईसीसी का अगला टूर्नामेंट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम (Team India) को मात्र 3 वनडे मैचों की शृंखला इंग्लैंड के विरुद्ध खेलना है। ऐसे में फैंस के बीच अभी से यह चर्चा शुरू हो गई है, मेगा ईवेंट में भारतीय टीम के किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस पर प्रशंसकों का यह कहना है की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, इस पर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
Championship Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, इसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत हो रही है। इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना है की अगर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल तथा मोहम्मद शमी अगर फिट होते है तो इनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है। इन खिलाड़ियों ने विश्व कप 2023 में भी अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था, वहीं टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
इन खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता
फैंस का यह मानना है की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था, जिसके चलते फैंस के बीच इनकी खूब आलोचना हुई थी। उन खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पत्ता कट सकता है।
इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रियान पराग और शिवम दुबे अगर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करते है तो इन खिलाड़ियों को मेगा ईवेंट में भारतीय टीम के दल में चयनित किया जा सकता है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है, फैंस इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है।