Team India : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। दोनों देशों के बीच होने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2024 को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है,इसी बीच कुछ लोग टीम इंडिया (Team India) के एक युवा खिलाड़ी की चर्चा कर रहे है,जिसको इस शृंखला में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना मुश्किल लग रहा है।
Team India के खिलाड़ी की प्लेइंग XI में जगह मुश्किल
भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी जगह मिली है। जिसके बाद फैंस का यह मानना है की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 5 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है।
फैंस का यह मानना है की भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वजह से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के मौजूदा नंबर एक गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलन मुश्किल है। ऐसा कहा जा रहा है की पूरी शृंखला में इन्हे बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
ऐसा रहा है टी20 में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने फरवरी 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था,उसके बाद से इन्हे जीतने भी मौके मिले अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट हासिल किए है।
इस दौरान 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है,टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7.14 की ईकानमी से किफायती गेंदबाजी की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली 5 टी20 मैचों की शृंखला में इन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे। शानदार प्रदर्शन के कारण रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उस सीरीज का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।