It Was Difficult For This Strong Player To Make A Comeback In The Indian Team.

Team India : मौजूदा समय में भारतीय टीम श्रीलंका मे मौजूद है, आज 27 जुलाई को दोनों के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, ऐसा कहा जा रहा था की उस धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। हालांकि श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे अथवा टी20 किसी भी शृंखला के लिए भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई।

स्टार खिलाड़ी का Team India मे वापसी मुश्किल

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की शायद वह अब आगे भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा नहीं है, ऐसे में उनके लिए अब टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें, युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन उन्हे किसी भी मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली के दोस्त ने किया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं खेलेंगे क्रिकेट

जबरदस्त रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वनडे एवं टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। अगर हम इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो युजवेन्द्र चहल के आंकड़े कमाल के रहे है, इन्होंने 72 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 69 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 121 विकेट चटकाए है।

इस दौरान 42 रन देकर 6 विकेट लेना इनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन रहा है,यह एकदिवसीय क्रिकेट मे 2 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे है। वहीं 80 टी20 मैचों की 79 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट लेने में कामयाब रहे है, इस दौरान 25 रन देकर 6 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है, इस फॉर्मेट में यह एक ही बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले सके है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: गंधों का फूल-माला से किया वेलकम, फिर भरपेट खिलाए गुलाब जामुन, वजह जानकार नहीं रूकेगी हंसी 

"