Riyan Parag: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद आरसीबी ने 20 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे राजस्थान हासिल करने में असफल रही। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम की इस हार पर क्या बोले कप्तान रियान पराग….
Riyan Parag ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 11 रन से हार झेलने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने बल्लेबाजों को लेकर थोड़ी सी निराशा जताई है। आपको बता दें, उन्होंने कहा कि,’मुझे लगता है कि हमने गेंदबाज़ी में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगा था कि ये पिच 210-220 रन की है। लेकिन हमने उन्हें बहुत अच्छी तरह रोका। बल्लेबाज़ी में, मुझे लगा कि हम बीच के ओवरों तक पूरी तरह से मैच में आगे थे। लेकिन इसका दोष हम खुद को ही दे सकते हैं। हमने स्पिनरों के खिलाफ पर्याप्त इंटेंट नहीं दिखाया और सही तरह से अटैक नहीं किया।
यह भी पढ़ें: आखिरकार RCB को मिली घर पर जीत, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान के जबड़े से छीना मुकाबला
सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर कही ये बात
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रियान ने सपोर्टिंग (Riyan Parag) स्टाफ को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि, (इसमें कितना मानसिक दोष है?) यह एक भूमिका निभाता है, लेकिन सहयोगी स्टाफ ने हमें बहुत स्वतंत्रता दी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढ़ें और उस स्वतंत्रता को दिखाएं और खुलकर खेलें। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हम समूहों के रूप में बहुत बात करते हैं।
हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार होने की कोशिश करते हैं कि हर कोई अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा महसूस कर रहा था। हमने इस तरह की परिस्थितियों के बारे में बात की है, लेकिन आज रात इसे लागू नहीं कर सके। हमें अब सम्मान के लिए खेलना होगा। बहुत सारे प्रशंसक हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। बहुत सारे लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम यहां आकर इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। हमें उनके लिए यह करना होगा। इस खेल को खेलने और इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अगली बार जब हम खेलेंगे तो हमें यह दिखाना होगा
यह भी पढ़ें: आखिरकार RCB को मिली घर पर जीत, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान के जबड़े से छीना मुकाबला