Its-Fixed-Rohit-Sharma-Will-Be-Out-Of-England-Test-Series-This-Veteran-Player-Will-Take-Over-Command-Of-Team
Rohit Sharma

आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शामिल होने पर काफी लंबे समय से सस्पेंस बरकरार नजर आ रहा था, लेकिन अब माना जा रहा है कि रोहित इस सीरीज से अपने आप को दूर रख सकते हैं, जिनकी जगह पर एक दिग्गज खिलाड़ी टीम की कप्तानी संभालता नजर आ सकता है.

ऐसे में यह तय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर जो नए चक्र की शुरुआत होने वाली है, उसके लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने निश्चित है. इस दौरे पर भारत को एक नए कप्तान के साथ-साथ एक नया उप कप्तान भी मिलने वाला है.

इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma

टेस्ट क्रिकेट में लगातार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, उनकी खराब फार्म को लेकर वह हमेशा चर्चा में छाए रहते हैं. उनकी कप्तानी में भारत को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले थे और वह लगातार इस फॉर्मेट में फ्लॉप नजर आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अंतिम मुकाबले से खुद को ड्रॉप कर दिया था.

उसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दोबारा से मौका हासिल करना मुश्किल है और आखिरकार अब यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि इसे लेकर बीसीसीआई बहुत जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है.

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि उनके पास इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का बेहतरीन अनुभव है और कई बार उन्होंने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी अगुवाई में गेंदबाजी इकाई काफी ज्यादा मजबूत नजर आ सकती है. रोहित (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में कई बार बुमराह ने कप्तानी की है.

वही उप कप्तान के रूप में शुभ्मन गिल सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए कई मौके पर ओपनिंग करते हैं. पिछले कई समय से यह टीम इंडिया के एक होनहार बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं, जहां भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इस खिलाड़ी को मौका दे सकती हैं.

कोचिंग स्टाफ में भी हुआ फेरबदल

इंग्लैंड दौरे से पहले देखा जाए तो टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बैटिंग कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिटनेस कोच सोहन देसाई को अस बीसीसीआई ने अनुबंध से बाहर कर दिया है. इससे यह साफ नजर आ रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब टीम को रिफ्रेश करना चाहती है और एक नई शुरुआत के साथ नहीं रणनीतियों को लेकर मैदान में उतरना चाहती है.

Read Also: SRH पर टूटा दुखों का पहाड़! बीच सीजन टीम को छोड़कर स्वदेश लौटेंगे कप्तान पैट कमिन्स?