Ivory Coast All Out For Just 7 Runs
Ivory Coast

Ivory Coast: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है। मगर इसी बीच क्रिकेट जगह का एक सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना गया है। 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक टीम केवल 7 रन बनाकर ढेर हो गई। यह क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टोटल है। आइये आपको बताते है कि यह अनचाहा रिकॉर्ड किस टीम के नाम दर्ज हुआ है।

7 रन पर ऑल आउट हुई टीम

Nigeria Vs Ivory Coast
Nigeria Vs Ivory Coast

दरअसल, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर के दौरान यह रिकॉर्ड स्थापित हुआ। रविवार को नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट (Nigeria vs Ivory Coast) के बीच खेले गए मुकाबले में नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 272/4 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मगर इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में केवल 7 रन बनाकर निपट गई और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास

0 पर आउट हुए 6 बल्लेबाज

Nigeria Vs Ivory Coast
Nigeria Vs Ivory Coast

आइवरी कोस्ट (Ivory Coast) के 6 बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए। इसके अलावा 3 बल्लेबाज 1 रन बनाने में सफल हुए। वहीं, टीम के टॉप रन स्कोरर ओउत्तारा मोहमद रहे, जिन्होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। नाइजीरिया के लिए प्रॉस्पर यूसेनी और इसहाक दानलादी से सबसे अधिक 3 – 3 विकेट झटके। उनके अलावा पीटर अहो को 2 और सिल्वेस्टर ओकेपे को 1 सफलता मिली।

नाइजीरिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Nigeria Vs Ivory Coast
Nigeria Vs Ivory Coast

इससे पहले नाइजीरिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 272 रन टांग दिए। सेलिम सलाऊ ने 53 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि, इसहाक ओकेपे ने हमला जारी रखा और सिर्फ 23 गेंदों पर 3 चौकों और 6 छक्कों के साथ 65 रन जड़ दिए।

नाइजीरिया ने यह मुकाबला 264 रुके बड़े अंतर से अपने नाम किया और और अब वे अपने ग्रुप में टॉप पर आ गए हैं। वहीं, आइवरी कोस्ट की यह लगातार दूसरी हार है वे टेबल में सबसे नीचे छठे पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

"