Jacob-Bethell-Fires-After-Rcb-Exit

RCB : आईपीएल में हर साल कई खिलाड़ी टीमों के रडार से बाहर हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो वापसी का दम रखते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से बाहर किए गए एक बल्लेबाज़ ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है।

एक अंतरराष्ट्रीय मैच में इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया। गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने 13 शानदार बाउंड्री ठोकीं। उनकी ये पारी एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आई है।

RCB ने नहीं जताया भरोसा, खिलाड़ी ने बल्ले से दिया जवाब

Rcb

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जैकब बेथेल हैं। आरसीबी (RCB) की टीम ने इस खिलाड़ी को पिछले सीज़न के बाद रिलीज़ कर दिया था। जैकब बेथेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में जैकब बेथेल ने 8 चौके और 5 छक्के लगाकर केवल 53 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मुकाबले में जैकब बेथेल के अलावा बेन डकट (60), जो रूट (57) और कप्तान हैरी ब्रूक (58) ने अर्धशतक लगाए। बेथेल की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने टीम की पारी को रफ्तार दी और विपक्षी गेंदबाज़ों की लय बिगाड़ दी।

यह भी पढ़ें-पंजाब किंग्स के खिलाफ आउट होने के बाद विराट कोहली ने खोया आपा, ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़, वायरल हुआ वीडियो

टीम से बाहर होना नहीं रोड़ा, मौके पर मारी बाज़ी

जैकब बेथेल ने दिखा दिया कि एक सच्चा खिलाड़ी कभी मौके का मोहताज नहीं होता। आरसीबी से बाहर होने के बावजूद उन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए धमाकेदार पारी खेली और आलोचकों को करारा जवाब दिया।

आईपीएल 2025 में जैकब बेथेल को आरसीबी ने सिर्फ दो मुकाबलों में मौका दिया था, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक समेत 67 रन बनाए थे। हालांकि, इंग्लैंड लौटते ही उन्होंने बता दिया कि वो बड़े मंच के खिलाड़ी हैं।

गेंदबाज़ों का भी जलवा, वेस्टइंडीज की पारी धराशायी

400 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम सिर्फ 26.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से शाकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि आदिल रशीद ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें-‘यह दिन भूलने लायक नहीं…’ क्वालिफायर-1 में हार झेलने के बाद श्रेयस अय्यर का ठनका माथा, बल्लेबाजों को ठहराया हार का दोषी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...