रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Ravindra Jadeja और Axar Patel की शानदार साझेदारी पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

नागपुर में खेले जा रहे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा। वहीं दूसरे दिन के स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 114 ओवर में गजब का खेल दिखाते हुए 321/7 का स्कोर बना लिया और इसी के साथ कुल बढ़त 144 रनों की हो चुकी है। इसमें रोहित शर्मा के नाम एक शतक भी रहा और अंत में जडेजा व अक्षर पटेल ने भी कमाल कर दिखाया।

जडेजा-अक्षर की शानदार पार्टनरशिप

रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2023 के पहले मैच के दूसरे दिन के अंतिम सेशन की शुरुआत में टीम इंडिया ने सबसे पहले शतक बना चुके रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। इस दौरान वह 120 रन बनाकर कंगारू कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। इसी विकेट के साथ ही जडेजा के साथ शर्मा की 61 रनों की साझेदारी का भी अंत हुआ।

डेब्यू मैच की अपनी पहली ही पारी में केएस भरत भी सूर्यकुमार यादव की तरह कुछ खास नहीं कर पाए। वह भी मात्र 8 रन बनाकर स्पिनर टॉड मर्फी का शिकार बने और इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मर्फी ने भी अपने पांच विकेट पूरे किये। बस यहाँ से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया।

जिसके बाद दोनों ने संभलकर बैटिंग करना शुरू किया और एक शानदार पार्टनरशिप के चलते इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये। दोनों खिलाड़ियों ने 81 रनों की अविजित पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया की बढ़त को और भी मजबूत कर दिया है। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 66 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। वहीं इस तीसरे सेशन में 34 ओवर के खेल में भर ने 95 रन बनाए और टीम के दो विकेट गिरे।

सोशल मीडिया पर हो रही बल्लेबाजों की तारीफ

रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी पर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

गौरतलब है कि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इस मैच में हुई पार्टनरशिप की हर तरफ तारीफ हो रही हैं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 7 में से 4 वामपंथियों ने पहले दिन मिलकर 38 रन बनाए। जडेजा और एक्सर दोनों वामपंथियों ने मिलकर दूसरे दिन अब तक 100 रन बनाए हैं और वह भी निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। क्या वामपंथियों के लिए जीवन को कठिन बनाने के लिए पिच पर बहुत अधिक अटकलें नहीं लगाई जा रही थीं?

https://twitter.com/DrGRBansal8/status/1624016628139819009?s=20&t=b5zCyWenHqHONGgRhNP8xg

https://twitter.com/RRanaji77/status/1624013551399731202?s=20&t=b5zCyWenHqHONGgRhNP8xg