Jadeja Has Been Banned For 5 Years For Match-Fixing

भारत में क्रिकेट को दिल जान से भी ज्यादा प्यार मिलता है। लोग क्रिकेट की दीवानगी में अक्सर अपने घर को ही भूल जाते हैं। लेकिन कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ही फैंस की इस भावना को नहीं समझ पाते हैं। और क्रिकेट को गंदा करने में अपनी पूरी भूमिका निभाते हैं। जिसमें पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी शामिल हैं। एस श्रीसंत तो 2007 और 2011 दोनों विश्व विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों के अलावा भी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) फिक्सिंग के मामले में बैन झेल चुके हैं। अजय जडेजा (Ajay Jadeja) पर बीसीसीआई ने फिक्सिंग के कारण 5 साल का प्रतिबंध लगाया था।

क्या अजय जडेजा ने किया मैच फिक्स?

Ajay Jadeja
Ajay Jadeja

आपको बताते चलें कि 2000 का साल भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे मनहूस और बदनाम साल है। इसी साल मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा (Ajay Jadeja) पर फिक्सिंग के ऐसे गंभीर आरोप लगे कि बीसीसीआई को इन पर प्रतिबंध लगाना पड़ा। यह घटना एशिया कप 2023 के एक मैच के दौरान की बताई जा रही है। जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे और मुकाबला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला गया। हालांकि इसको लेकर पूरी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है।

लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को हमेशा के लिए बैन कर दिया। तो वहीं अजय जडेजा (Ajay Jadeja) पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया। अजरुदीन ने लड़ाई लड़ते-लड़ते अपना बैन तो हटवा लिया। लेकिन वह कभी टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। तो वहीं अजय जडेजा कभी अपना बैन भी नहीं हटा सके और टीम में वापसी भी नहीं हो पाई। दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट से कुछ इस तरीके से कटा मानो कभी क्रिकेट खेलते ही नहीं थे। आज भी दोनों क्रिकेटर कई खेल चैनलों के पैनल में भी दिखाई दे जाते हैं।

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर

Ajay Jadeja
Ajay Jadeja

गौरतलब है कि जामनगर गुजरात के रहने वाले अजय जडेजा (Ajay Jadeja) दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मीडियम पेसर के रूप में भारतीय टीम में शामिल हुआ हैं। उन्होंने 15 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 576 रन बनाए हैं। तो वहीं 196 वनडे मैचों में 5359 रन बनाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने 196 वनडे मैचों में बतौर गेंदबाज 20 विकेट भी हासिल की हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 3 जून 2000 को खेला था और आखिरी टेस्ट मैच 24 फरवरी वानखेड़े स्टेडियम में सन 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड को दिखाए अपने तेवर, गेंदबाज को डाली घातक ‘टो-क्रशिंग यॉर्कर’ और ‘बाउंसर’ 

सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से परेशान होकर हार्दिक पांड्या ने लिया संन्यास का फैसला! अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट

"