Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन ने पहले मुंबई इंडियंस ने फैंस को बैक टू बैक 2 बार हैरान किया था। पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, इसके कुछ ही दिनों के बाद उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी थी।
अब एक बार फिर 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई (Mumbai Indians) ने अपने नए ऐलान से क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। उन्होंने जडेजा को अपने खेमे में शामिल कर सभी को चौंका दिया है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Mumbai के खेमे में शामिल हुए जडेजा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी ने सभी को हैरान करते हुए गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ILT20 लीग की अपनी टीम MI अमीरात के कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है ILT20 2024 के लिए एमआई ने रॉबिन सिंह को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं, उन्होंने टीम रॉबिन के साथ – साथ अजय जडेजा को भी टीम में बड़ी भूमिका सौंपी है।
जडेजा टीम में बैटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे, जबकि मिचेल मैक्लेघन को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें कि नए हेड कोच रॉबिन 2010 से ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया है। ILT20 के पहले सीजन में वे अमीरात फ्रेंचाइजी के जनरल मैनेजर थे।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर ने अचानक उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते आएंगे नजर
इस दिन से अपना अभियान शुरू करेगी एमआई
इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन का आगाज 19 जनवरी से होने जा रहा है। हालांकि, एमआई अमीरात अपने सफर का आगाज 20 जनवरी से दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इस बार एमआई नए कप्तान के साथ भी मैदान पर उतरेगी। उन्होंने इस सीजन के लिए टीम की कमान निकोलस पूरन को सौंपी है।
गौरतलब है कि एमआई अमीरात के लिए टूर्नामेंट का पिछला सीजन भी अच्छा रहा था। उन्होंने सेमीफाइनल तक जगह बनाई थी, लेकिन वहां उन्हें गल्फ जायंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद जायंट्स ने फाइनल ने डेजर्ट वाइपर्स को हराकर पहला खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 मैच के बीच मचा बवाल, हेड कोच ने दिया इस्तीफा, इस वजह से अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ