Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम को बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा। जिसके कारण टीम को करारी हार का सामना करना पद है। इन सब के बीच क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुंबई में अपने फेयरवेल मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग कर रहे है।
लेकिन दूसरी ओर इंडियन क्रिकेट टीम के दो ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी है जिन्हे बोर्ड अपना फेयरवेल मैच खेलने के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं दे रही है। आइए जानते है उन दोनों खिलाड़ियों के बारें में…
Team India में 18 महीने से नहीं मिला एक भी मौका
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और मॉडर्न डे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में बीते 18 महीनों से खेलने का एक भी मौका नहीं दिया गया है। जिससे अब यह लगभग तय है कि सेलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को अब भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं देगी।
फेयरवेल मैच के लिए भी नहीं मिल मौका
दोनों खिलाड़ियों को भी अब यह पता लग चूका है कि इन दोनों को ही अब टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा। यही कारण है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही थी कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए अपना फेयरवेल मैच खेलकर संन्यास लेने का ऐलान करना चाहते है लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह इन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों की इस मांग को पूरा नहीं करना चाह रहे है।
कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। वहीं अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था। आपको बता दें, अजिंक्य रहाणे के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है तो वहीं चेतेश्वर पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है।