बड़ी खबर - मुंबई टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने छोड़ी कुर्सी, जय शाह ने इस दिग्गज को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच

Team India: टीम इंडिया को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरान टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। हालांकि, भारतीय टीम का शेड्यूल इस दौरान बेहद व्यस्त रहेगा। एकतरफ जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने में बिजी होगी, तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही होगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट नहीं खेलने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

इस सीरीज के लिए हेड कोच का ऐलान भी हो गया है, जो गौतम गंभीर नहीं बल्कि कोई और ही है। तो आइए जानते है आखिर जय शाह ने किसे हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये दिग्गज होंगे Team India के हेड कोच

Team India
Team India

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया (Team India) के हेडकोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं, गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डरबन, गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। पहला टी20 आठ नवंबर, दूसरा टी20 10 नवंबर, तीसरा टी20 13 नवंबर और चौथा टी20 15 नवंबर को खेले जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम तीन नवंबर के आसपास रवाना होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम के 10-11 नवंबर तक रवाना होने की उम्मीद है।

पहले भी Team India को दे चुके है कोचिंग

Team India
Team India

आपको बता दें, लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया (Team India) को कोचिंग दे चुके है। उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 की तैयारी में व्यस्त थे। जिसके चलते वह आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। लक्ष्मण ने एशिया कप 2023 के पहले आयरलैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। उस सीरीज में टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज को इंडिया ने 2-0 से जीती थी।

रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका

Team India
Team India

टी20 विश्व कप विजेता हार्दिक पंड्या 15 सदस्यीय टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज होंगे। दुबे की गैरमौजूदगी में रमनदीप सिंह को मध्यक्रम में मौका दिया जा सकता है। वह बड़े हिट लगाने में माहिर हैं। मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह मुख्य बल्लेबाज होंगे। रमनदीप सिंह ने अपनी शानदार लेट हिटिंग से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के पारी की शुरुआत करने की संभावना है। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई टीम में तीन मुख्य स्पिनर हैं, जबकि जितेश शर्मा, संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर होंगे।

अक्षय कुमार ने दिवाली पर दिखाई दरियादिली, अयोध्या में बंदरों को खाना खिलाने के लिए दान किए करोड़ों रूपये

 

"