Jai-Shah-Snatches-Odi-Captaincy-From-Rohit-Sharma-Now-31-Year-Old-Veteran-Will-Be-The-New-Captain-Of-Team-India

Team India: जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के होड कोच बने है तब से ही भारतीय टीम में कई बदलाव होते नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम  का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास करते नजर नहीं आ रहा है। अब ऐसे में बीसीसीआई और जय शाह ने भारतीय टीम के लिए नया कप्तान ढूंढ लिया है।

आपको बता दें, बीसीसीआई सचिव ने वन-डे टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए उन्होंने अपने चहेते को इस खास जिम्मेदारी के लिए चुना है। जो 2027 ODI वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया (Team India) की परमानेंट वनडे में कमान संभालेगा

ये खिलाड़ी होगा Team India का नया कप्तान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा मौजूदा समय में वन-डे और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन अब वह ज्यादा दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक नहीं पाएंगे। ऐसा उनकी बढ़ती उम्र को लेकर कहा जा रहा है। क्योंकि वह अब 37 साल के हो चुके है। जिसके चलते अब भारतीय टीम को साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

ऐसे में अब बीसीसीआई और जय शाह हार्दिक पांड्या को वन-डे में टीम की कमान सौंपने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है।

पहले भी संभाल चुके है Team India की कमान

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर  हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में वर्ल्ड के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। उनका प्रदर्शन लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार ही रहा है। बात करें बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग की तो उन्होंने हर क्षेत्र में टीम को लीड कराया हैं। इन सब के बीच अगर हम उनके कप्तानी करियर की बात करें तो वर्ष 2022 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ  भारतीय टीम की पहली बार कमान संभाली थी। 

पंड्या की कप्तानी में टीम ने 16 टी20 और 3 वन-डे मुकाबले खेले हैं। 10 टी20 और 2 वन-डे मुकाबलों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है तो वहीं 5 टी20 और 1 वन-डे में हार का सामना करना पड़ा है।

जल्द संन्यास लेंगे रोहित शर्मा!

Team India
Team India

इन दिनों वन-डे और टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं। साल 2027 के विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में  उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा लग रहा है। जिसके चलते जल्द ही उनको इन दोनों ही फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ेगा।

बीसीसीआई को एक नए कप्तान की तलाश है जो कि लंबे समय तक भारतीय टीम की कमान संभाल सके और टीम से अच्छा प्रदर्शन भी करवा सके, जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को तैयार किया जा सकता है।

29 चौके-7 छक्के…, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रवींद्र जडेजा ने विदेशी सरजमी पर दिखाया राजपूतानी जोश, गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जड़ डाले 331 रन

"