Jai Shah Took A Big Decision, Found The New Captain Of Team India

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां वो कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने भारत का नया कप्तान ढूंढ लिया है। ये कप्तान जसप्रीत बुमराह या रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और ही है। तो आइए जानते है जय शाह ने किसे भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।

Team India से रोहित शर्मा की परमानेंट छुट्टी

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। भारत के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनानी है तो उन्हें इस सीरीज को हर हाल में जितना होगा। किन्हीं कारणों से टीम इंडिया (Team India) अगर ये सीरीज हारती है तो इस सीरीज के साथ ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भी खत्म हो सकता है। आपको बता दें, इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कथित रूप से हिटमैन वनडे प्रारूपों को भी अलविदा कहने का फैसला ले चुके हैं। अब ऐसे में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ सौंपी जायेगी ये देखन दिलचस्प होगा।

ये खिड़ी बना नया कप्तान

Team India
Team India

रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारत की कमान संभाल रहे है। लेकिन तमाम रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। हिटमैन के बाद बीसीसीआई ऐसे खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपना चाहेगी जो तीनों फॉर्मेट में टीम की अगुवाई कर सके। इन दिनों कैप्टेंसी के प्रबल दावेदार ऋषभ पंत माने जा रहे है। पंत इन दिनों तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के बाद पंत को ही टीम का नया कप्तान बनाया जा रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

Team India
Team India

ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे बेस्ट दावेदार हैं। टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत का बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अद्भुत और बेहतरीन रिकॉर्ड है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैचों में 43.54 की बेहतरीन औसत से 2569 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक जड़े है। आपको बता दें, टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है। उन्होंने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं।

एडिलेड टेस्ट मैच में नई ओपनिंग जोड़ी का हुआ ऐलान, जायसवाल के साथ इस स्टार का होगा आगाज

"