Jail Imposed Against The Person Who Fed Parathas To Kapil Sharma In This Case

Kapil Sharma: हार्ट अटैक वाले पराठे (Heart Attack Parantha) के नाम से मशहूर वीर दविंदर सिंह (Veer Davindar Singh) को पंजाब के जालंधर के मॉडल टाउन में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी शर्मा (Ginny Sharma) को परांठा खिलाना काफी महंगा पड़ गया। अब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कपिल शर्मा हाल ही में वायरल वीडियो देखकर हार्ट अटैक पराठा खाने जालंधर पहुंचे थे। कपिल शर्मा ने पराठा खाने का बाद उनकी खूब तारीफ की थी। लेकिन अब पराठे बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कपिल शर्मा को हार्ट अटैक पराठे खिलाना पड़ा भारी

जालंधर प्रेस क्लब में आयोजित कॉन्फ्रेस में वीर दविंदर सिंह ने एस.एच.ओ. अजायब सिंह पर आरोप लगाया है कि वह परांठे बनाकर अपना घर चला रहा है और रात में मॉडल टाउन में दुकान चला रहा है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दो दिन पहले अपने परिवार के साथ उनकी दुकान पर हार्ट अटैक परांठे खाने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस को पता चला कि कपिल शर्मा वहां आए हैं तो एस.एच.ओ. ने उसके साथ मारपीट की और कई घंटों तक कमरे में बंद रखा। उन्होंने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। अब वीर दविंदर सिंह ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि थाने के एस.एच.ओ. के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

वीर दविंदर ने लगाए मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप

Kapil Sharma-Ginny Chatrath
Kapil Sharma-Ginny Chatrath

वहीं एस.एच.ओ. अजायब सिंह ने बताया कि इलाके के लोगों ने उन्हें शिकायत दी थी। वीर दविंदर सिंह रात 10 बजे से 2 बजे तक परांठे परोसते हैं। इसके ढाबे पर जो खाने के लिए आते हैं वे लोग गंदगी फैलाते हैं। एस.पी. मुख्यालय ने वीर दविंदर सिंह को समझाया भी था लेकिन फिर भी वह नहीं माने। जब उसके पास पुलिसकर्मी भेजे गए तो उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके सभी वीडियो उनके पास हैं। इसके बाद वीर दविंदर सिंह के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर स्थित अपने ससुराल पहुंचे थे। यहां उन्होंने मॉडल टाउन का मशहूर हार्ट अटैक वाले देसी घी पराठा का स्वाद चखा। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कपिल शर्मा को परांठे खिलाने के लिए वीर दविंदर ने अपनी दुकान देर रात तक खोलकर रखी। इसी सिलसिले में वीर दविंदर के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: पैसों के लिए सुरैश रैना ने छोड़ा एमएस धोनी का साथ, IPL 2024 के लिए मोटी रकम लेकर इस टीम में हुए शामिल

ब्रेकिंग न्यूज: मुंबई इंडियंस के बाद इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, संन्यास ले चुके खिलाड़ी को दे दी कमान

"