Jain Naqvi: आईपीएल 2025 की जंग जारी है. अब तक खेले गए मुकाबलों में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रियांश आर्य और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं. आईपीएल के बीच 23 साल के जैन नकवी (Jain Naqvi) ने 26 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया है.
उन्हें क्रिकेट की नई सनसनी के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज करा लिया.
Jain Naqvi के बल्ले ने किया कमाल

यूरोपियन टी-10 मैच में जैन नकवी ने वो कर दिखाया जिसका सपना बड़े-बड़े बल्लेबाज भी देखते हैं. यूरोपियन टी-10 में टीम सिविडेट और मार्खोर मिलानो के बीच खेले गए मैच में जैन (Jain Naqvi) के बल्ले ने खूब धमाल मचाया. मारखोर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कमाल कर दिया. आखिरी ओवर में जैन ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए.
Also Read…
खिलाड़ी ने रचा इतिहास
उन्होंने 26 गेंदों में शतक पूरा कर इतिहास रच दिया.शतक पूरा करने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की. उन्होंने 37 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 24 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने 432.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
किया लक्ष्य का पीछा

पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्खोर मिलानो ने जैन नकवी के तेज शतक के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. जैन के अलावा अता उल्लाह ने 2 रन बनाए, जबकि विसल हुसैन ने 25 रन बनाए. 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिविलडेट की टीम 9 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई. सिविलडेट के लिए शाहबाज मसूद ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. बता दें की जैन नकवी की बात करें तो वह इटली की टीम के लिए खेलते हैं. 23 वर्षीय जैन नकवी ने 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इटली का प्रतिनिधित्व किया.
टी-20 में सबसे तेज पचास रन पूरे करने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी.युवराज ने उस मैच में 6 छक्के भी लगाए थे. गेल ने बिग बैश लीग में 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
Also Read…6,6,6,6,6,6.., DC के खिलाफ संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, मैदान को रणभूमि बना कूट डाले 86 रन