Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रेड बॉल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता है। हाल ही में सम्पन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने 1 शतक कर 2 अर्धशतकों की मदद से 391 रन बनाए, जो भारत की तरफ से सबसे अधिक थे।
मगर अब जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बल्लेबाजी के साथ – साथ गेंदबाजी में भी धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में 11 विकेट लेकर विपक्षियों को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
Jaiswal ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
दरअसल टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इसी बीच हरियाणा और बंगाल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। जायसवाल ने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट हासिल किये, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 5 सफलताएं मिली।
इस तरह जायसवाल ने मैच में 11 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, आगे बढ़ने से पहले हम साफ़ कर दें कि शानदार गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज यशस्वी जायसवाल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके
फैंस को हुआ भ्रम
दरअसल, बंगाल के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी सूरज संधू जायसवाल ने हरियाणा के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को 284 रन से शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मगर कई जगह स्कोरकार्ड पर उनका अंतिम नाम जायसवाल इस्तेमाल किया गया है, जिसने फैंस के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी। आपको बता दें कि यशश्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
ऐसा रहा है यशस्वी का प्रदर्शन
23 साल के यशश्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मुंबई के जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। मगर यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पहली पारी में 4, जबकि दूसरी पारी में 26 रन बनाए। अब मुंबई को 30 जनवरी को अपना अगला मुकाबला मेघालय के खिलाफ खेलना है। यहाँ जायसवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।