James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिभाशली गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 40 से अधिक उम्र होने के बावजूद वे विश्व के सबसे घातक बल्लेबाजों को भी दिन में तारे दिखाने की क्षमता रखते हैं। वे वनडे और टी20 प्रारूप को काफी समय पहले अलविदा, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में वे लगातार धमाल मचा रहे हैं। उन्हें आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन मोड में देखा गया था और अब इस महान तेज गेंदबाज का करियर अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी इंटरनेशनल श्रृंखला होगी।
ब्रैंडन मैक्कुलम ने दी सलाह

दरअसल, प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार द गॉर्डियन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) को सन्यांस लेने का सुझाव दिया है। बताया जा रहा है कि ब्रेंडन मैकुलम ने इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूजीलैंड से यूके गए और एंडरसन के साथ व्यक्तिगत रूप से गोल्फ खेलने गए। इसी दौरान मैक्कुलम ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बताया कि वे इस गर्मी के सीजन में नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं और 2025-26 की एशेज ट्रॉफी की तैयारी शुरू करना चाहते हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं। इस श्रृंखला के खत्म होने तक वे 42 साल के हो जाएंगे।
कुछ खास नहीं रहा है हालिया प्रदर्शन

जेम्स एंडरसन (James Anderson) महान खिलाड़ी हैं इसमें कोई दोराय नहीं है। हाल ही में भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए। वे यह कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के महज तीसरे शख्स हैं। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन कुछ जड़ा अच्छा नहीं रहा है।
भारत दौरे पर उन्होंने पहले की तुलना में काफी कम गेंदबाजी की। उन्होंने सात पारियों में 110 ओवर फेंके। इससे पहले पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चार टेस्ट मैचों में 85.40 की औसत से केवल पांच विकेट लिए थे।
ऐसा है ओवरऑल करियर

जेम्स एंडरसन (James Anderson) के ओवर ऑल करियर पर नजर डालें तो यह काफी शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 187 टेस्ट मैचों में 26.52 की औसत से 700 विकेट झटके हैं। वहीं, 194 वनडे मैचों में उन्होंने 29.22 की एवरेज और 4.92 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 269 विकेट झटके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। एंडरसन ने 19 टी20 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें : एबी डिविलियर्स का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा, बोले – ‘खुद को एमएस धोनी समझता है लेकिन तू नहीं है..’