Jason Roy And Iftikhar Ahmed Clashed In The Live Match Of Psl-9, Video Went Viral

Jason Roy : पाकिस्तान में मौजूदा समय मे  दुनियाँ की चर्चित टी20 लीग में से एक पीएसएल सीजन-9 (PSL-9) खेला जा रहा है। इस लीग में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच खेले जा रहे इस सत्र के अंतिम लीग मुकाबले में इंग्लैंड जेसन रॉय (Jason Roy) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इफ्तिखार अहमद जैसे दो बड़े स्टार खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस मैच के दूसरी पारी के तीसरे ओवर में दोनों खिलाड़ी बीच मैदान पर ही बहस करने लगे,जिसके बाद फील्ड पर मौजूद खिलाड़ियों ने दोनों को शांत कराया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लाइव मैच में भिड़े Jason Roy और इफ्तिखार अहमद

Video: Psl में हुआ बड़ा घमासान, जेसन रॉय और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई जंग, दोनों ने दी एक दूसरे को गालियां

पीएसएल-9 (PSL-9) में खेले जा रहे मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच मैच में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल मुकाबले के दूसरी पारी में क्वेटा की टीम से खेल रहे जेसन रॉय अपने साथी खिलाड़ी के एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए जाने के बाद DRS लेने पर बातचीत कर रहे थे।

इस बीच मुल्तान की टीम में शामिल पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद ने जेसन रॉय (Jason Roy) को स्लेज किया,जिसके बाद दोनों इंटरनेशनल क्रिकेटर के बीच बहस होने लगी। मामले को गंभीर होता देख मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जेसन रॉय को शांत करने लगे,जबकि क्वेटा के अन्य खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद को दूर ले गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें : 3 कारण, आखिर क्यों रोहित शर्मा IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के बन सकते हैं कप्तान

ऐसा रहा मैच का हाल

Psl 9
Psl 9

मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडियेटर्स के बीच खल गया यह मुकाबला पीएसएल-9 के इस सत्र का अंतिम लीग मैच था। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान  के शानदार 47 में 69 रन और जॉनसन चार्ल्स के 29 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी की बदौलत 2- ओवर में 185 रनों का स्कोर खाद्य किया था।

जवाब देने उतरी क्वेटा की टीम की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही,इंग्लैंड के स्तर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। जिसके बाद  टीम के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरते रहे। ओमेर यूसुफ ने क्वेटा की तरफ से सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली,पूरी की पूरी क्वेटा की टीम 106 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी।

यह भी पढ़ें : ‘मैनें उकसाया था उसे..’, शुभमन गिल के साथ हुए विवाद पर जिमी एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे भारतीय खिलाड़ी को लड़ने पर कर रहे थे मजबूर