Jasprit Bumrah And Smriti Mandhana Received Player Of The Month Award
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन दिखाने के लिए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। मगर अब बुमराह को एक और बड़े सम्मान से नवाजा गया है। इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Jasprit Bumrah को मिला अवार्ड

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जून माह के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम किया। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 8 मैचों में 15 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 8.26 की औसत तथा 4.17 की शानदार इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने किया ऐसा कारनामा, गुरू युवराज सिंह को भी पछाड़ा, टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास

बुमराह ने जाहिर की ख़ुशी

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

30 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए इस अवार्ड के मिलने पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “मैं जून महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर काफी अभिभूत हूं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में यादगार दिनों के बाद यह मेरे लिए खास उपलब्धि है। एक टीम के रूप में हमारे पास जश्न मनाने के लिए अभी बहुत कुछ है और अब मुझे यह व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने पर काफी खुशी हो रही है।”

“अच्छे प्रदर्शन के साथ ही यह ट्रॉफी जीतना यह काफी विशेष है और मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगा। मैं अपने कप्तान रोहित शर्मा और गुरबाज को भी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि मैं विजेता चुना गया।”

स्मृति मंधाना को भी मिला सम्मान

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना का महिला वर्ग में जून महिले का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया है। उन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। मंधाना ने इंग्लैंड की माएया बाउचियर और श्रीलंका की विशमी गुनारत्ने को पीछे छोड़ यह अवार्ड अपने नाम किया।

मंधाना ने यह अवार्ड जीतने पर कहा, “मुझे जून महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने पर गर्व महसूस हो रहा है। जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया और उसमे मेरा जो योगदान रहा, उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि हम आगे भी इस लय को बरकरार रखेंगे।”

यह भी पढ़ें : ‘तुम मेरी दुनिया मेरी जान हो…’ मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी कम नहीं हो रहा हसीन जहां का प्यार, कर दिया ऐसा पोस्ट 

"